रायपुर

30-35 लोगों से ठगे 20-20 हजार रूपए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च। राजधानी में सरकारी योजना में इंद्रा आवास दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी हो गई। आरोपी सोनाली दत्ता ने 30-35 लोगों से सरकारी आवास दिलाने के नाम पर 6 लाख रूपए ठग लिए। पुलिस ने दोपहर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक गोपाल नगर गुढिय़ारी निवासी ललीत मानिकपुरी में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 सितंबर2020 से 22 के बीच मोबाईल 9981397795 धारक सोनल दत्ता ने फोन कर खुद को मंत्रालय में परिचित का होना बताया,कहा कि 90 दिनों में इंद्रा आवास योजना में तहत मकान मिल रहा है। जिसके लिए कार्यालय के अधिकारियों को कुछ पैेसे देने होंगे। इस एवज में सोनल दत्ता ने ललीत मानिकपुरी से 20 हजार की मांग की। जिसपर उसके झांसे मे आकर उसने मांगी गई रकम उसके खाते में भेज दिया। जिसके बाद दो साल बीत जाने के बाद भी न मकान मिला और न ही दिए गए पैसा वापस किया गया।
आरोपी से मकान के बारे में पूछताछ करने पर कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद दोबारा उसे फोन करने पर उसका नम्बर बंद आने लगा। जानकारों से पूछताछ करने पर पता चला की आरोपी ने अन्य 30-35 लोगों से भी इंद्रा आवास का मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी कर मोटी रकम वसूले। इस पर ठगी होने के शक में ललीत ने थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया। वहीं मोबाइल नम्बर से आरोपी सोनल दत्ता को गिरफ्तार कर लिया।