बलौदा बाजार

आदिवासी समाज के 28 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
28-Mar-2023 7:23 PM
आदिवासी समाज के 28 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 28 मार्च। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोगी दीप में मावली महासभा सर्व आदिवासी समाज टोनाटार चक के द्वारा आदिवासी समाज की 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें विशेष अतिथि सतीश अग्रवाल ने सभी नवविवाहित जोड़ी वर-वधू को ने दंपति जीवन में प्रवेश के लिए आशीर्वाद दिया व समाज के आयोजन समिति सामाजिक बंधुओं को भी इस विशाल आयोजन एवं उपस्थित सामाजिक परिजनों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।

उन्होंने कहा, भूपेश सरकार के नए बजट में लिए गए जन हितैषी फैसलों के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित, बंशीलाल नेताम (अध्यक्ष मावली महासभा), एम.आर. ध्रुव, (स. नि.लोक अभियोजन), गणेश सिंह ध्रुव सदस्य (अ.ज. जा. आयोग), राकेश वर्मा (अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदा बाजार), सुनील माहेश्वरी (छाया विधायक भाटापारा), सुशील शर्मा (अध्यक्ष कृषि उपज मंडी भाटापारा), सरिता सत्यनारायण ठाकुर (उपाध्यक्ष जिला पंचायत बलौदा बाजार), अमर मंडावी (ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस भाटापारा), गौरीशंकर जायसवाल, सरपंच ग्राम पंचायत गुर्रा), आबिद खान, क्रांति प्रकाश सिंह, मनीष पंजवानी (नगर पालिका परिषद भाटापारा एल्डरमैन), संतोष अग्रवाल, (ब्लॉक कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष भाटापारा), राजकुमार पात्रे, मुरित छेदईहा, राम सिंह चक्र अध्यक्ष, हदय ध्रुव गुर्रा पूर्व सरपंच, केदार मिश्रा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news