बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 मार्च। बलौदाबाजार भाटापारा जिला उपाध्यक्ष डुपेश देवांगन के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष आदरणीय ईश्वर प्रसाद निषाद की उपस्थिति में नगर ईकाई की मासिक बैठक रखा गया, जिसमें कई अहम बातों पर चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए बताया कि 1 अप्रैल को राजधानी रायपुर में प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में निकलने वाली भव्य रामनवमी शोभायात्रा जो कि विगत 39 सालों से शिवसेना द्वारा निकाला जाता है, जिसमें प्रदेश भर से लाखों की संख्या में रामभक्तों की भीड़ देखने को मिलता है, जिसमें जिला भर से शिवसैनिक ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने कहा गया।
आगामी चुनाव पर तैयारी व संगठन विस्तार में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। सभी पदाधिकारियों ने एकमत होकर सिमगा नगर में 11 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा निकालने पर सहमति जताई जिसकी तैयारी अभी से शुरू करने की बात कहीं।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष डुपेश देवांगन, मीडिया प्रभारी व ब्लाक अध्यक्ष शिवा निषाद, ब्लाक सलाहकार योगेश्वरदास, नगर अध्यक्ष वैभव चौबे, उपाध्यक्ष किशन देवांगन, सचिव राकेश यदु, जितेंद्र देवांगन, अजय, ताम्रध्वज ध्रुव आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।