बलौदा बाजार
छग से भी संसद घेराव में पहुँचे युकां नेता
28-Mar-2023 7:27 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 मार्च। राहुल गांधी की सांसद सदस्यता निरस्त करने के विरोध में दिल्ली में आज जंतर मंतर में सांसद घेराव का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की आवाज बुलंद करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश प्रभारी दीदी पलक वर्मा एवं प्रदेश के ऊर्जावान अध्यक्ष बड़े भैया आकाश शर्मा के निर्देशानुसार बलौदा बाजार जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे के नेतृत्व में बलौदा बाजार जिले के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में मोदी सरकार की सत्ता के नशे में चूर होकर विपक्ष की आवाज को दबाने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं उनके तानाशाही रवैया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं सांसद घेराव किया गया।