बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 मार्च। जिला बलौदा बाजार भाटापारा के बिहान योजना अंतर्गत कार्य करने वाले कियोस्क बी.सी सखी एवं पे पॉइंट बी.सी सखियों ने अपने अति आवश्यक मांगों को लेकर आज जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा को ज्ञापन सौंपे।
प्रस्तुत ज्ञापन में बिहान योजना के बी.सी सखियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वर्मा को अवगत कराया कि वह विगत 8 वर्षों से योजना में काम कर रहे हैं। प्रारंभ में उन्हें योजना अंतर्गत कुछ सहायता राशि प्राप्त होती थी किंतु सत्र 2019 से अभी तक किसी भी प्रकार की सहयोग राशि प्रदान नहीं की जा रही है, जिससे जिला बलौदा बाजार भाटापारा के समस्त बी.सी सखियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। बी.सी सखियों ने आगे बताया कि वह वर्तमान में वे कमीशन पर कार्य कर रहे हैं और शासन द्वारा जो कमीशन निर्धारित किया गया है वह बहुत ही कम है, जिससे उनका फील्ड आवागमन का भी खर्चा वहन नहीं हो पाता। जिस कारण समस्त पे पॉइंट सखी एवं बी.सी सखियों ने एनआरएलएम बिहान योजना के अंतर्गत प्रति माह 10 हजार प्रदान करने की मांग ज्ञापन में प्रस्तुत किया गया।
बी.सी सखियों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि आप लोगों का मांग निश्चित रूप से जायज है आप लोगों आपके कार्य के अनुरूप सहायता राशि प्राप्त नहीं हो पा रही है, मैं आप लोगों के मांग को माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष मै अपने पत्र के माध्यम से प्रस्तुत करूंगा और आपकी मांगों को पूरा करने मे अपना हर संभव सहयोग प्रदान करूंगा।
उक्त अवसर पर जिला बलौदा बाजार के समस्त बीसी सखी एवं समस्त पे पॉइंट सखी भारी संख्या में उपस्थित रहे।