कांकेर
कांकेर, 28 मार्च। आज सुबह जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के टेकरी गांव के समीप सर्चिंग पर निकले बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। ब्लास्ट में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए। घायलों को घटना स्थल से निकालकर चिलपरस कैंप लाया गया है। इसके बाद उपचार के लिए उन्हें कोयलीबेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बीएसएफ की एक पार्टी गश्त पर निकली थी, तभी चिलपरस और कागबरस के बीच टेकरी के समीप नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया,जिसकी चपेट में बीएसएफ के दो जवान आ गए। विस्फोट से एक के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि एक अन्य जवान को मामूली चोट लगने की जानकारी है।
नक्सलियों के टीसीओसी के दौरान जवानों के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि कि हाल ही में चिलपरस में पुलिस ने नया कैंप खोला है, जिससे नक्सलियों में बौखलाहट देखी जा रही है,हाल ही में इसी इलाके में नक्सलियों ने एक दर्जन वाहनों में आगजनी भी की थी।