रायपुर

शा. पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया
29-Mar-2023 12:41 PM
शा. पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया

  डॉ. पाठक ने प्रमुख खोज, आविष्कारों और गणितज्ञों के बारे में रोचक जानकारियां दी  

रायपुर, 29 मार्च। शासकीय पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसीवां में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एच.के. पाठक, कुलपति, भारती विश्व विद्यालय, दुर्ग द्वारा गणित के प्रमुख खोज एवं आविष्कारों और प्रख्यात गणितज्ञों के बारे में रोचक जानकारियां दी।

कॉलेज के गणित विभाग द्वारा 27-28 मार्च दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर द्वारा प्रायोजित किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन 27 मार्च को प्रथम सत्र में आउटरीच प्रोग्राम के तहत शिवम पब्लिक स्कूल, परसतराई के  विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी स्पर्धा आयोजित की गई। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए पीपीटी प्रस्तुति, पोस्टर प्रस्तुति और प्रश्नोत्तरी स्पर्धाएं आयोजित की गई। 


द्वितीय सत्र में आमंत्रित व्याख्यान (ऑनलाईन) आयोजित किए गए, जिसमें डॉ. संतोष वर्मा, सहायक प्राध्यापक (गणित) गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के द्वारा गणित के व्यवहारिक जीवन में उपयोग एवं आंशिक गणना  को विस्तारपूर्वक समझाया गया। तत्पश्चात डॉ. राकेश भाटिया, वैदिक गणित विशेषज्ञ, स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणा द्वारा वैदिक गणित के महत्व एवं शॉटकट तरीके के द्वारा वैदिक गणित को समझाया। जिसमें जीवन में प्रयोग एवं वैदिक गणित के महत्व को समझाया गया। 

कार्यक्रम के दूसरे दिन 28 मार्च को डॉ. वर्षा करंजगांवकर, सहायक प्राध्यापक (गणित) शासकीय नागार्जुन स्नातक विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर द्वारा बेसिक तरीके एवं व्यवहारिक जीवन में उसके अनुप्रयोग तथा तार्किक विचार को प्रश्नों के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया। 

दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शबनूर सिद्दिकी के उद्बोधन से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने के उद्देश्य और गणित में विद्यार्थियों की रूचि जागृत करने एवं गणित के डर को कम करने हेतु ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. एच.के. पाठक, कुलपति, भारती विश्व विद्यालय, दुर्ग द्वारा गणित के प्रमुख खोज एवं आविष्कारों और प्रख्यात गणितज्ञों के बारे में रोचक जानकारियां दी गई और छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकातनाएं दी। 

कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा कार्यक्रम की संयोजक डॉ. निधि देवांगन द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी चारू वर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जी. नागभार्गवी ने किया। कार्यक्रम में कौशल किशोर, शीतल वर्मा, दीक्षा साहू, मोनिका साहू, निधि साहू, गरिमा देवांगन, किरण पाण्डेय, हरिश साहू एवं महाविद्यालय समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news