महासमुन्द

टोबैको मॉनिटरिंग एप का बेहतर उपयोग, महासमुंद के शैक्षणिक संस्थानों को राज्य स्तरीय सम्मान
29-Mar-2023 2:31 PM
टोबैको मॉनिटरिंग एप का बेहतर उपयोग, महासमुंद के  शैक्षणिक संस्थानों को राज्य स्तरीय सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 मार्च।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत महासमुंद जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों को टोबैको मॉनिटरिंग एप का उपयोग करते हुए तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाये जाने की मुहिम में महासमुंद जिले को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। विगत सोमवार को राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस आर  बंजारे ने इसके लिए डॉक्टरों को बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि जिले में यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस आर बंजारे के निर्देशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम रोहित वर्मा के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉक्टर छत्रपाल चंद्राकर के सहयोग से संचालित है। मेघा ताम्रकार, साइकोलॉजिस्ट काउंसर एनटीसीपी व टीम द्वारा महासमुंद में प्राचार्यों व शिक्षकों को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा एक्ट 2003 के बारे में जानकारी दी गई थी व तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाये जाने हेतु राज्य स्तर से संचालित टोबैको मॉनिटरिंग एप के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। जिसमें महासमुंद जिला एकमात्र जिला है जिसने तकरीबन 300 विद्यालयों का एप के माध्यम से पंजीयन करवाया है। इस एप के माध्यम से अधिक से अधिक शैक्षणिक संस्थानों को पंजीयन करवाने में जागेश्वर सिन्हा बीआरसीसीए एवं समस्त संकुल समन्वयकों का विशेष सहयोग रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news