महासमुन्द
नवरात्रि में उपवास रहने वाले और रमज़ान पर रोजादारों को फ ल वितरण
29-Mar-2023 2:42 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 मार्च। नवरात्रि और रमज़ान पर्व के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने नेहरू चौक में नवरात्रि में उपवास रहने वाले और रमज़ान पर रोजादारों को फल वितरण किया। उनका कहना है कि साथ-साथ चल रहे दोनों पर्व हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल कायम रखते हुए फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर लता कैलाश चंद्राकर, सती चंद्राकर, संतोष बघेल, अरिश अनवर, सगनजोत सिंह सहित रोजादार युवा मौजूद थे।