बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 मार्च। नगर में किराए के परिसर में संचालित हो रही 20 से अधिक राष्ट्रीयकृत व प्राइवेट बैंक की शाखाओं में भवन किराए पर लेने के दौरान नियमों के मुताबिक कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए वाहनों की पार्किंग हेतु प्राप्त स्थल होने जैसी अनिवार्य व आवश्यक शर्तों पर अमल नहीं किया गया है।
बैंक प्रबंधन द्वारा संस्था के हित व व्यवसाय को ध्यान में रखकर मुख्य मार्गों पर वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के बावजूद भवन किराए पर लेकर शाखाएं खोल दी गई हैं, जिसके चलते पथवे व सडक़ पर वाहन पार्किंग प्रतिबंधित होने के बावजूद बैंक शाखाओं के सामने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सडक़ों का उपयोग वाहनों का पार्किंग स्थल के रूप में होने से आसपास दुर्घटना वह बना हुआ रहता है।
जिला मुख्यालय होने के बावजूद नगर में व्यवस्था कायम करने जारी आदेश तथा नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के आगे प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है, तथा नियम और कानून तोडऩे के लिए ही बनाए जाते हैं वाली कहावत सच साबित हो रही है।
गौरतलब है कि नगर में चरमराई यातायात व्यवस्था संबंधित समाचार में इस मुद्दे को लेकर गत वर्ष प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेकर जिलाधीश रजत बंसल ने सभी बैंकों के प्रबंधन की बैठक आहूत कर नियमानुसार वाहन पार्किंग की निजी व्यवस्था कर वहां सूचना फलक लगाने का आदेश दिया था तथा उक्त नियम का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी। जिलाधीश के आदेश पश्चात कुछ दिनों तक ही बैंक के सामने तैनात गार्ड द्वारा वाहन पार्किंग करने से मना कर अन्यत्र पार्किंग करने के लिए कहा गया, लेकिन कुछ दिनों के पश्चात जिलाधीश के आदेश को भुला दिया गया है तथा मुख्य मार्ग के किनारे पथ हुए पर सडक़ पर वाहन पार्किंग का जारी सिलसिला आज भी देखा जा सकता है।