बस्तर

शिव मंदिर उत्सव समिति कार्यकारिणी का गठन
29-Mar-2023 2:47 PM
शिव मंदिर उत्सव समिति कार्यकारिणी का गठन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 मार्च।
शिव मंदिर भोपालपट्नम के प्रांगण में 28 मार्च  को शिव मंदिर उत्सव समिति कार्यकारिणी का गठन किया गया, यह समिति हिंदू धर्म के समस्त त्योहारों को मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाने में सहयोग करेगी, जिसमें सर्वसम्मति से सभी उपस्थित नगरवासियों द्वारा समिति का गठन किया गया।

सर्वप्रथम संरक्षक मंडल  मुरलीधर गुज्जा, ताटी नारायण, मुर्गेश शेट्टी, बी वेंकटेश्वर,अध्यक्ष  वेंकट राजू, सचिव संतोष अग्गीवार, उपाध्यक्ष सतीश सटला, श्याम आदे, महेश शेट्टी,  साईं चेटटी, सह सचिव के श्रीनिवास, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर मदास, उप कोषाध्यक्ष पी पुरुषोत्तम, प्रचार-प्रसार प्रभारी  पी आनंद एवं रवि रापर्ती सर्वसम्मति से नामांकित किया गया। समिति द्वारा सर्वप्रथम  रामनवमी को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया, उक्त बैठक में भोपालपटनम नगर के गणमान्य नागरिक, युवा उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट