गरियाबंद
नवागांव में 3 अप्रैल से रामायण प्रतियोगिता
29-Mar-2023 2:48 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मार्च। समीपस्थ ग्राम नवागांव (बुड़ेनी) में सोमवार 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक त्रिदिवसीय (अखंड) रामायण प्रतियोगिता का आयोजन न्यू बाल मानस मंडली एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है।
आयोजन समिति के पदाधिकारी भारत निषाद, झुमुक साहू, दाऊ लाल साहू, संतोष ध्रुव, दिलीप नगारची, सतीश साहू, दिनूराम साहू ने बताया कि इस वर्ष आयोजन का चौथा साल है। 3 अप्रैल सोमवार को कलश यात्रा एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया जाएगा, जो 6 अप्रैल गुरुवार को हवन-पूजा एवं विसर्जन के साथ समापन होगी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के पदाधिकारी सहित ग्रामवासी तैयारी में लगे हुए हैं।