बस्तर

जगदलपुर, 29 मार्च। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर आमागुड़ा चौक में बस का इंतजार कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा, जिनके बैग की तलाशी लेने पर 22 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से अधिक बताई गई।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक आमागुड़ा चौक में खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एनएच 30 आमागुड़ा चौक मेनरोड में दो व्यक्ति अपने पास पि_ू बैग में भरा अवैध रूप से गांजा रखकर बेचने के फिराक में उसे लेकर जाने वाले थे। सूचना पर टीम गठित कर कार्रवाई के लिए टीम भेजा गया।
पुलिस टीम के द्वारा आमागुड़ा चौक में पहुंचकर घेराबंदी कर संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को पकडक़र पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम रिजवान व मोह. आकिब निवासी उत्तर प्रदेश बताये। उसके पास में रखे तीन पि_ू बैग की तलाशी लेने पर गांजा मिला।
गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर गांजा के संबंध में कोई भी जवाब नहीं दिये। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20 ( ख ) द्बद्ब (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 22 किलो 200 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रूपये व 2 मोबाइल फोन एवं नगदी रकम 1010 रूपये को जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।