गरियाबंद

शिव विवाह प्रसंग को जीवन प्रबंधन से जोडक़र मानस व्याख्यान किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 मार्च। ग्राम खट्टी में किसान सेवक राम साहू के सुपुत्र तामेश्वर साहू और सुपुत्री खिलेश्वरी साहू के विवाह संस्कार के अवसर पर कार्यक्रम के प्रथम दिवस भव्य मानस गान का आयोजन साहू परिवार के द्वारा किया गया। यह गाँव में पहला मौका था जब किसी विवाह समारोह मे रामायण का कार्यक्रम हो।
इस अवसर पर अंचल के ख्याति प्राप्त शिक्षकों की मानस मंडली श्री तुलसी के राम मानस परिवार राजिम के संत समाज को राम कथा हेतु आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में मानस व्याख्याकार श्रवण कुमार साहू प्रखर ने शिव विवाह के प्रसंग पर चर्चा करते हुए जीवन में विवाह की अनिवार्यता एवं महत्व को विविध उदाहरणों द्वारा संत समाज के बीच रखा। साथ ही वर्तमान में युवा पीढ़ी के द्वारा विवाह को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों पर कटाक्ष करते हुए पास्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण नहीं करने की अपील की।
इस अवसर पर सेवक राम साहू जी के बेटी यशोदा दीपक साहू के सुपुत्र धवल कुमार का हिंदू संस्कृति के अनुसार जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजन के संदर्भ में सेवक राम जी से चर्चा करने पर बताया कि लोग आज डीजे एवं मोबाईल परम्परा को अपनाकर अपनों से दूर होते जा रहे हैं लोग अपनी संस्कृति और परम्परा को भूल रहे हैं ऐसी स्थिति में इस प्रकार का आयोजन आने वाली पीढ़ी को एक नई ऊर्जा व सोच प्रदान करेगी।
शिव विवाह प्रसंग को व्याख्याकार ने बेहद रोचक तरीके से समझाया तो वहीं संगीत पक्ष की ओर से गायक भारत लाल साहू ने कोरस कोमल साहू के साथ जबरदस्त संगत किया। तो बैंजो पर बलिराम पटेल, पैड पर यश्वन्त साहू, तबले पर अभिषेक साहू एवं धनेश ध्रुव ने नाल पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लोगों को खूब आनंदित किया। इस प्रकार की आयोजन के लिए ग्रामवासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा किए।