दुर्ग

सराफा दुकान का टूटा ताला, गहने और सामान पार
29-Mar-2023 3:04 PM
सराफा दुकान का टूटा ताला, गहने और सामान पार

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 29 मार्च। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसा गेट चौक निहारिका परिसर के पास विश्वास ज्वेलर्स का शटर तोड़ अज्ञात चोर भीतर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं।  भिलाई-3 पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश बाद अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले में आस पास क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। विश्वास ज्वेलर्स के संचालक रोहित देवांगन (59 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि 27 मार्च की रात्रि करीबन 9 बजे वो दुकान में ताला बंद कर सोने के आभूषण लेकर अपने घर चले गए थे। अगले दिन  सुबह लगभग सवा 5 बजे उनके भाई परदेशी राम देवांगन जो कि दुकान के पीछे रहते हैं, ने उन्हें बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। रोहित तत्काल बेटे डिकेन्द्र देवांगन के साथ दुकान पहुंचे और देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान के अंदर जाने पर पूरा सामान फैला हुआ था। रेक में रखे चांदी के आभूषण चुड़ी, अंगुठी, बिछिया, ताबीज, करधन, गले की चैन, अकोड़ा सब चोरी कर लिया गया था। दुकान में रखे वीआर व इलेक्ट्रानिक तराजू भी चोर उठा ले गए। उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर भिलाई-3 पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 और 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news