राजनांदगांव

अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हुआ पुरस्कार वितरण
29-Mar-2023 3:12 PM
अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हुआ पुरस्कार वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
गंजपारा स्थित शासकीय अंग्रेजी माध्यम प्राइमरी स्कूल में बीते दिनों कक्षा पांचवी के बच्चों का विदाई समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम व कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता सहित पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, बीईओ और सर्वजनहित समिति के अध्यक्ष अशोक फडऩवीस शामिल हुए।

डीईओ सिंह ने इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया। डीईओ सिंह ने बेहतर शिक्षण व्यवस्था और सुविधाओं में विस्तार को लेकर प्रधान पाठक रबिया शादाब की प्रशंसा की। उन्होंने आने वाले समय में स्कूल के जरूरी संसाधनों की उपलब्धता को लेकर आश्वास्त भी किया।

ज्ञात हो कि गंजपारा के प्राथमिक शाला को साल 2018 से अंग्रेजी माध्यम शाला घोषित किया गया है। लंबे समय से स्कूल में प्रधानपाठक की पदस्थापना नहीं होने की वजह से स्कूल की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। चार माह पहले ही रबिया शादाब को एचएम के रूप में पदस्थ किया गया है। इसके बाद स्कूल के रंग-रोगन से लेकर दूसरी व्यवस्थाओं का विस्तार भी किया गया है।

सर्वजनहित समिति ने दिए संसाधन
स्कूल में संसाधनों की कमी और इससे प्रभावित हो रही शिक्षा व्यवस्था को देखते समाजसेवी संस्था सर्वजनहित समिति ने स्कूल को गोद लिया है। समिति अध्यक्ष अशोक फडऩवीस द्वारा हाल ही में स्कूल की जरूरतों को देखते संसाधन उपलब्ध कराया गया है। इससे बच्चों को शिक्षा के लिए जरूरी संसाधनों की दिक्कत लगभग खत्म हो रही है। डीईओ सिंह ने समिति के शिक्षा के लिए किए जा रहे ऐसे प्रयास की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान एचएम रबिया शादाब ने बताया कि कुछ ही समय में स्कूल के रंग-रंगोन से लेकर कक्षाओं में सुविधा का विस्तार किया गया है। रचनात्मक गतिविधियों से जोडऩे के लिए स्कूल में कबाड़ से जुगाड़ के तहत मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही एचएम ने कम्प्यूटर शिक्षा के लिए अधिकारियो से कम्प्यूटर और शिक्षक की मांग की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news