राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 99वीं कड़ी का लाईव प्रसारण गत दिनों हुआ। वार्ड नंबर 43, शक्तिकेंद्र क्र. 10 के बूथ क्र. 52 शिवनगर बसंतपुर क्षेत्र में उक्त लाईन प्रसारण को वार्डवासियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ श्रवण करने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा बूथ सचिव लोकेश यादव के निवास में शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजन में शक्तिकेन्द्र प्रभारी कमल सोनी, दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरूण लहरवानी, महामंत्री हकीम खान, पार्षद खेमिन यादव, राजेश यादव, बूथ अध्यक्ष धरम उइके, प्रखर श्रीवास्तव, विनोद श्रीरंगे, संजय लडुवन सहित वार्डवासीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रसारण में विशेष रूप से रेखांकित किए गए विषयों जैसे वर्तमान समय में अंगदान का महत्व एवं आवश्यकता, एक भारत श्रेष्ठ भारत, भारतीय महिलाओं की उपलब्धियां, देश में रिनिवेबल एनर्जी की संभावनाएं आदि विषयों को समसमायिक एवं देशवासियों के लिए प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय बताया।