राजनांदगांव

बच्चों को गोद लेकर दिया जा रहा सुपोषण किट
राजनांदगांव, 29 मार्च। सामूहिक प्रयास दिल से किए जाए तो उसके सार्थक परिणाम होते हैं। ऐसी ही एक बानगी दिखाई दी है, बच्चों के सुपोषण एवं स्वास्थ्य अभियान के लिए। जिला प्रशासन के सुपोषण अभियान के साथ सभी वर्गों ने सक्रियता एवं तत्परता दिखाई है।
कलेक्टर डोमन सिंह कहा कि देश के नौनिहाल का अच्छा स्वास्थ्य एवं सुपोषण जरूरी है। बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार एवं देखरेख सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। सुपोषण के प्रति अभिभावकों के साथ ही समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है। कलेक्टर के आव्हान पर जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, अधिकारी, कर्मचारियों, शिक्षकों, डॉक्टर्स ने बच्चों के सुपोषण की जिम्मेदारी लेते उन्हें गोद लिया है।
कलेक्टर के नेतृत्व में सभी की विशेष सहभागिता से मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक सुपोषण अभियान से जुड़े और सुपोषित राजनांदगांव जिला बनाने में अपना योगदान दें।