राजनांदगांव
पूर्व सांसद ने स्टेशनपारा बूथ में सुनी मन की बात
29-Mar-2023 3:16 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव शहर के स्टेशनपारा क्षेत्र अंतर्गत शक्ति केंद्र क्र. 05 के बूथ क्र. 92 में बूथ के कार्यकर्ताओं व वार्डवसियो संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। इस अवसर पर नरेन्द्र हंसा, तरूण साहू, निकेश व्यास, मनराखन व्यास, नागेश यदु, योगेश चौहान, अनिल गजभिये, खेलन यादव, विलास सोलंकी, हरेन्द्र साहू, मुकेश परमार, मुकेश साहू, संदीप मौर्य, पप्पू खापर्डे़, हरीश शेंडे, अन्नपूर्णा व्यास, पवन साहू, दीपेश रामटेके सहित अन्य वार्डवासीगण व कार्यकर्तागण शामिल थे।