रायपुर
चिरौंजी बाई पारकर
29-Mar-2023 3:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 मार्च। रामनगर निवासी चिरौंजीबाई पारकर (85) का निधन रविवार 26 मार्च को हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार थी। वे सेवानिवृत्त रेलवे ड्राइवर स्व.रामखिलावन पारकर की पत्नी थीं। वे खेमचंद पारकर, प्रेमलता की मां, शिक्षक भोलाराम की सास, हेमंत की बड़ी मां, एरिना, भाषी, भारत की दादी, बृजकुमारी पारकर की भाभी थीं। वे रामभरोसा, मंजुला, प्रदीप, खिलेश्वरी, पत्रकार मनीषा निषाद, पियूष की मामी थीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे