रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। चैत्र नवरात्रि पर्व के आठवें दिन महागौरी पूजन व विशेष श्रृंगार होगा। सतबहिनिया माता मंदिर के आचार्य पं विजय कुमार झा एवं उमेश पांडे ने बताया है कि सभी देवी मंदिरों में आज अष्टमी में हवन प्रारंभ होकर नवमी में पूर्णाहुति, आरती, प्रसादी वितरण होगा। देर रात देवी मंदिरों में गुप्त रूप से ज्योति विसर्जन किया जावेगा। कल रामनवमी भए प्रगट कृपाला दीन दयाला श्री राम के जन्मोत्सव पर्व पर शहरों में जोत जवारा विसर्जन हेतु शोभा यात्रा परिलक्षित होंगे।
श्री झा ने अपील की है कि महामाया मंदिर पुरानी बस्ती में भी रात्रि 12 बजे मंदिर के मुख्य द्वार व पट बंद कर गुप्त रूप से मंदिर स्थित प्राचीन बावली में ज्योति कलश विसर्जित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं से अपील है कि जो हवन उपरांत दर्शन करना चाहते हैं वह रात्रि 11 बजे के पूर्व दर्शन लाभ ले लेवे। उसके बाद मुख्य द्वार बंद किया जावेगा। यही स्थिति खो-खो पारा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर, बुढ़ापारा स्थित शीतला मंदिर, कंकाली पारा स्थित कंकाली मंदिर, बंधवापारा स्थित सतबहिनिया माता मंदिर सहित पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन मंदिरों में ज्योति विसर्जन किया जावेगा।