रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। केंद्र सरकार की तानाशाही रवैये और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर संसद की कार्रवाई को को लेकर कांग्रेस पार्टी ने घोर निंदा की है। बुधवार को राजीव भवन में एक पत्रकारवार्त में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा कि तथ्य की बात हम मीडिया के सामने रखने आये है। देश मे ऐसा एक मुद्दा हमारे सामने है जो कभी नही हुआ। हमारे नेता राहुल गांधी के साथ पिछले दिनों चाहे वो अदालत का फैसला आया हो या उसके बाद का घटनाक्रम जो भी हुआ है। कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा से किस तरह से सदस्यता समाप्त की गई। उसके पीछे गहरी चाल है। उन्होंने कहा कि केन्द्र विपक्ष से डरा हुआ है इसलिए वह भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है। राहुल गांधी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी बात उठाई। संसद में भी बात अपनी बात रखी। राहुल गांधी के ऊपर यह कार्रवाई क्यो की गई ? इससे समझ आता है कि राहुल गांधी ने पीएम की दुखती रग पर हाथ रख दिया है। उसने पूछा था कि अडाणी के पास इतना पैसा कहां से आया? यह डिफेंस में कैसे काम कर रहे है। राहुल गांधी ने दूसरा सवाल पूछा की पीएम का अडानी से रिस्ता क्या है। उन्होंने रक्षा उद्योग से लेकर विदेशों में दिए गए बयानों के बारे में , उनके प्लेन के फोटो , पीएम के साथ के फोटो दिखाए लेकिन मोदी जी ने एक भी सवाल का जवाब देना मुनासिब नही समझा।
कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी के बारे में विदेश जाकर देश विरोधी बाते करने वाली बात बिल्कुल गलत है। जबकि उन्होंने कहा था कि कोई भी मुद्दा भारत का अंदरूनी मामला है, हम उसको समझ लेंगे हमे हमारे संविधान पर पूरा भरोसा है। इस चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, डॉ. टेकाम, सत्यनारायण शर्मा, और कई पदाधिकारी मौजूद थे।