बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 मार्च। मंगलवार सुबह नगर के रिसदा रोड इलाके में मुस्लिम कब्रिस्तान की बाउंड्री के अंदर नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। शहर सीमा से लगे इलाके में रमजान के महीने में जब मजदूरों द्वारा कब्रिस्तान की सफाई बड़ी घास की कटाई की जा रही थी तब सफाई कार्य में लगे श्रमिकों को नर कंकाल दिखाई दिया, जिसके बाद समाज के लोगों ने मंगलवार को सिटी कोतवाली में जाकर इसकी सूचना दी।
पुलिस तफ्तीश में नर कंकाल बुजुर्गों पुरुष का बताया जा रहा है जिसके बाल पूरी तरह से सफेद थे और जो हरे रंग की टीशर्ट और पजामा पहना हुआ है, परंतु कंकाल इतना पुराना है कि अब केवल हड्डियों का ढांचा ही शेष है सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले गई है।
सिटी कोतवाली इलाके में बीते 1 वर्ष के भीतर गुम इंसान की पतासाजी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार कब्रिस्तान के पास ही नगर का इकलौता वृद्धा आश्रम भी है, जहां नवंबर माह में एक भिखारी के आकर रुकने और अचानक निकल कर कहीं चले जाने की बात भी कही जा रही है। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि कंकाल उक्त भिखारी का हो सकता है।
इस संबंध में सिटी कोतवाली टीआई नरेश चौहान ने कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के अंदर नर कंकाल मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि कंकाल बुजुर्ग पुरुष का है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। वर्ष भर के भीतर कोतवाली एरिया में गुम इंसान की पतासाजी भी की जा रही है।