बलौदा बाजार
देवरी में शिवमहापुराण में पहुंची जिपं उपाध्यक्ष
29-Mar-2023 7:12 PM

भाटापारा, 29 मार्च। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर ने भाटापारा ब्लाक एवं अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम देवरी में वर्मा परिवार द्वारा आयोजित संगीतमयी श्री शिव महापुराण कथा धार्मिक आयोजन में सामील होकर व्यासपीठ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ली। भगवान भोलेनाथ के कथा की श्रवण कर क्षेत्रवासियों श्रद्धालु के खुशहाल जीवन की मंगल कामनाएं की और चैत्र नवरात्र के सप्तमी तिथि को गांव के महामाया मंदिर मैं ज्योति कलश जवारा जोत की दर्शन कर आशीर्वाद ली। भक्तजनों को संबोधित कर आभार व्यक्त की नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालु ग्रामवासी उपस्थित सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।