बलौदा बाजार
रोहरा में बालिका दिवस सह महिला जागृति शिविर आयोजित
29-Mar-2023 7:12 PM

भाटापारा, 29 मार्च। ग्राम रोहरा में मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका अभिनव यदु ने आयोजित किया कार्यक्रम का शुभारंभ।
बालिका दिवस सह महिला जागृति शिविर का आयोजन एकीकृत बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रेणुका अभिनव यदु , अध्यता विवेक अग्रवाल जनपद उपाध्यक्ष रहे। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं अतिथियों द्वारा महिलाओं को सरकार की लाभकारी योजना के बारे में जानकारी देकर उनका लाभ लेकर जींवन स्तर को कैसे और सुधारा जा सकता है उसकी जानकारी दी गईं, उसके उपरांत भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं के उत्साहवर्ध के लिए स्वयं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यदु ने विभिन्न खेलो हिस्सा लिया,उपस्थित महिलाओं ने मुख्यातिथि के साथ भूपेश सरकार के प्रति आभार जताया।