बलौदा बाजार

सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसानों ने लगाई मदद की गुहार
29-Mar-2023 7:19 PM
सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसानों ने लगाई मदद की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 मार्च। आम आदमी पार्टी नेता संतोष यदु के बलौदाबाजार स्थित निवास मातोश्री में पहुंचकर न्युवोको विस्टास सोनाडीह सीमेंट से प्रभावित किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए मदद करने की गुहार लगाई।

किसानों की समस्या को देखते हुए आप नेता संतोष यदु सभी किसानों को लेकर बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहाँ कलेक्टोरेट के गेट पर ही थाना सिटी कोतवाली पुलिस दल बल के साथ मौजूद था, जिसने कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया।

आप नेता संतोष किसानों के साथ जमकर नारेबाजी करने लगे। सोनाड़ीह सीमेंट प्रभावित किसानों को पुनर्वास नीति के तहत मुआवजा देना होगा। परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी देना होगा, जिसके बाद तहसीलदार ने आकर समझाईश दी लेकिन कलेक्टर से मिलकर किसानों की समस्या का तुरंत समाधान कराने की माँग पर संतोष यदु अड़े रहे।

जिसके बाद प्रतिनिधि मण्डल में पाँच लोगों को अंदर आकर मिलने की अनुमति दी, तब  कलेक्टर रजत बंसल से मुलाकात कर किसानों की माँगों को रखते हुए चेतावनी दी कि 10 दिनों में समाधान नहीं होने पर किसान न्युवोको विस्टास सीमेंट लिमि. के संयंत्र गेट पर सभी किसानों के साथ अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन भूख हड़ताल कर माँगे पूरी होते तक प्रदर्शन करेंगे। जिसके बाद कलेक्टर ने जल्द ही सभी किसानों की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया गया तब जाकर संतोष यदु ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौपने वालों में आप नेता संतोष यदु, जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलाँग, पूर्व जिलाध्यक्ष मनहरन साहू, युवा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर जहरिया, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहू, किसान लक्ष्मण साहू, मासिंग यादव, दशरू ध्रुव, राजाराम साहू, मुन्ना धनवार, लखन ध्रुव, जितेन्द्र ध्रुव, रामचंद ध्रुव, मोकरदम धनवार, रामजी ध्रुव, बुधारू, बेदराम ध्रुव, संतोष ध्रुव, रामायन ध्रुव, नंदु निर्मलकर, टेकराम ध्रुव, सोहन यादव,जंतराम यादव, धनसिंह यादव, जगमोहन ध्रुव, अवध केंवट, मनीराम ध्रुव, सुनहत वर्मा, मनीराम ध्रुव, जामबाई, भरत, भुवन साहू, अजित, रमेसर, मनोहर एवं सैकड़ों प्रभावित किसान शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news