सरगुजा

महाअष्टमी पर रामगढ़ में हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
29-Mar-2023 7:21 PM
महाअष्टमी पर रामगढ़ में हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

   सडक़ अधूरा, मेला स्थल सीताबेंगरा से रामगढ़ पहाड़ी तक 4 किमी पैदल   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 29 मार्च।
सरगुजा जिले के विकासखण्ड उदयपुर अंतर्गत रामगढ़ में नवरात्र के प्रथम दिन से ही मेला चल रहा है। पहले दिन से ही रामगढ़ की पहाड़ी पर स्थित राम जानकी मंदिर में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ सप्तमी,अष्टमी एवं नवमी तथा दसमीं तिथि को होती है, इन चार दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख से भी अधिक हो जाती है।

विदित हो कि भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राम वन गमन मार्ग में रामगढ़ शामिल है। यहां पर इस योजना के तहत करोड़ों रूपये का काम हो रहा है।

इन सब के बावजूद प्रशासनिक अमले के उदासीन रवैये से लोगों को रामगढ़ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर श्रद्धालुओं को मेला स्थल सीताबेंगरा से रामगढ़ पहाड़ी तक लगभग 4 किलोमीटर पैदल यात्रा करना पड़ रहा है। चूंकि सडक़ निर्माण का कार्य अधूरा है, इसलिए लगभग सभी गाडिय़ों को सीताबेंगरा पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराया जा रहा है। 

शुरू के एक दो दिन वाहनों को मेला स्थल से मुर्गी गोड़ारी सीढ़ी तक जाने दिया गया, परंतु तीसरे दिन भारी जाम लगने की वजह से इक्का-दुक्का वाहनों एम्बुलेंस, टैंकर, पूजा सामग्री इत्यादि वाहनों को छोडक़र सभी गाडिय़ों को सीताबेंगरा में ही खड़ा करा दिया जा रहा है।

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा के दौरान पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में देर शाम के लिए बिजली की व्यवस्था भी नहीं है। श्रद्धालुओं को जंगली जानवर भालू का सबसे अधिक भय बना रहता है ।

समिति एवं प्रशासनिक अमला की बैठक में मेला से पूर्व बिजली पानी तथा अन्य व्यवस्थाओं पर काफी बातचीत हुई थी परंतु वह बातचीत एवं निर्णय जमीनी स्तर पर पुरी तरह से सार्थक होता नजर नहीं आ रहा है।

रामगढ़ सेवा समिति के द्वारा दो जगहों पर पानी की व्यवस्था की गई है, परंतु वह व्यवस्था इतने बड़े मेले के लिए नाकाफी है। निजी कंपनी द्वारा पानी तथा अन्य व्यवस्थाओं की बात कही गई थी, लेकिन मंगलवार तक कुछ भी व्यवस्था मेला तक नहीं पहुंच पाया है। यहां मेला में पुलिस अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। उदयपुर अस्पताल की ओर से दवा पेटी लेकर सीताबेंगरा के पास कुछ स्टॉफ उपस्थित रहते है। आने वाले दो दिनों में बिजली पानी तथा अन्य व्यवस्थायें अगर नहीं सुधरी तो लोगों के मन में शासन प्रशासन के प्रति अविश्वास पनपेगा।

इन सब अव्यवस्थाओं के बीच मंगलवार को लगभग 20 हजार एवं बुधवार को 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने सीता बेंगरा, लक्ष्मण गुफा, हनुमान घाट पर स्थित विशालकाय हनुमान की प्रतिमा पर, झगराखाड़ देवता, पहाड़ी पर स्थित राम जानकी मंदिर, सीता कुंड, चंदन मिट्टी और दुर्गा गुफा पहुंच कर मत्था टेका है। 

मंदिर के समीप ग्राम पंचायत रामनगर सेवा समिति के द्वारा लोगों के लिए प्याउ की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news