बस्तर

विहिप बजरंगदल ने फूंका लखमा का पुतला
जगदलपुर, 29 मार्च। सुकमा में हिंदुओं पर लाठी चार्ज के विरोध में विहिप बजरंगदल ने कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया।
विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू समाज सुकमा जिले में हिंदू समाज साज-सज्जा कर रही थी, तभी कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया गया, तत्पश्चात् हिंदू युवकों पर पुलिस ने लाठियां भांजीं।
बजरंगदल प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश विश्वकर्मा ने कहा कि हिंदू समाज के साथ लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, सुकमा में 2 वर्ष पूर्व हनुमान मंदिर को भी तोड़ा गया था और विगत वर्ष कबीरधाम में भी इसी प्रकार गतिविधि हुई थी। बजरंगदल इसका विरोध कर सरकार को चेतावनी देता है और इस प्रकार की घटना हमारे त्यौहारों को बैरंग करने पुन: न दोहराई जाए, अन्यथा हिंदू समाज सडक़ों पर उतरने मजबूर होंगे। पुतला दहन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल के लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में सुकमा एसपी सुनील शर्मा से ‘छत्तीसगढ़’ ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।