बालोद

पुलिस विभाग में जिला स्तरीय बड़ा फेरबदल प्रशासनिक सुदृढकरण उद्देश्य - एसपी
30-Mar-2023 2:49 PM
पुलिस विभाग में जिला स्तरीय बड़ा फेरबदल प्रशासनिक सुदृढकरण उद्देश्य - एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 मार्च।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस विभाग द्वारा बड़ा फेरबदल किया गया है और 5 सहायक उपनिरीक्षक एवं तीन प्रधान आरक्षकों को स्थानांतरित किया गया है, वहीं इस सूची को लेकर कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है।
पुलिस अधीक्षक ने बहुत गंभीरता से प्रमुख सहायक निरीक्षकों को एवं एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। पुलिस विभाग द्वारा जो सूची जारी की गई है, उसमें प्रशासनिक दृष्टिकोण से सुदृढ़ता लाने की एक कोशिश है।

पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह एक रुटीन ट्रांसफर है, और विभाग में यह होते रहता है इसका उद्देश्य यह है कि प्रशासनिक सुदृढ़ता लाई जाए और एक जो है पुलिसकर्मियों में उत्साह बना रहता है, क्योंकि एक ही जगह काम करने से पुलिसकर्मी भी बोर होने लगते हैं। इसलिए नए जगहों पर नए अनुभव के लिए नए उत्साह के लिए रूटीन ट्रांसफर किया जाता है।

जानिए किसका हुआ स्थानांतरण
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में सहायक उपनिरीक्षक धर्म भुआर्या को कंवर चौकी से साइबर सेल, सहायक उपनिरीक्षक लेखराम साहू को बालोद थाने से देवरी थाना सहायक उपनिरीक्षक इसरार अहमद खान को देवरी से बालोद थाना नीलकंठ भूआर्य को डौंडीलोहारा थाने से संजारी चौकी गौकरण भंडारी को संजारी से कंवर चौकी वहीं प्रधान आरक्षकों की सूची में विकास सिंह को अर्जुंदा थाने से राजहरा थाना अनंत सोनी को मंगचुआ थाने से अर्जुंदा थाना रोशन चंद्राकर को रक्षित केंद्र से मंगचुआ थाना भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news