गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 मार्च। बुधवार को महाअष्टमी के अवसर परदेवी मंदिरों में अष्टमी की विशेष पूजा अर्चना व हवन पूजन का आयोजन किया गया। आस्था और उत्साह के साथ बड़ी संख्या श्रद्धालु हवन पूजन में शामिल हुए। पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ माँ दुर्गा की पूजा की गई। इस अवसर पर अनेक श्रध्दालुओ ने सपरिवार महाअष्टमी हवन में शामिल हो मॉ दुर्गा की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना की।
वहीं प्राचीन परम्पराओं के अनुसार मॉ दुर्गा के प्रिय लाल रंग के अनुरूप लाल रंग के वस्त्रों के चढ़ाने के साथ साथ मां दुर्गा को लाल फूल, लाल चंदन, दिया और धूप आदि सामाग्री अर्पण कर पूजन किया गया। चैत नवरात्रि अष्टमी के विशेष महत्व को देखते हुए भक्तों ने पूरे दिन व्रत रख मां दुर्गा चालीसा का पाठ भी किया। महाष्टमी के अवसर पर नगर के प्राचीन दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर, काली मंदिर, गायत्री मंदिर, गौरी शंकर मंदिर में हवन पूजन किया गया।