गरियाबंद
जिला स्तरीय समिति का गठन
30-Mar-2023 2:56 PM

गरियाबंद, 30 मार्च। कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना के सफल क्रियान्वयन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रमाण पत्रों का सत्यापन के लिए आवश्यक व्यवस्था मॉनिटरिंग कार्य हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।
उक्त समिति के अध्यक्ष कलेक्टर गरियाबंद, उपाध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद तथा सदस्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गरियाबंद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी- नगर पालिका परिषद गरियाबंद, उप संचालक जनसंपर्क गरियाबंद, लीड बैंक मैनेजर गरियाबंद, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण गरियाबंद एवं प्राचार्य/सहायक परियोजना अधिकारी लाइवलीहुड कॉलेज गरियाबंद होंगे। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के जिला रोजगार अधिकारी को इस समिति के सदस्य सचिव बनाये गये हैं।