सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 मार्च। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस के अवसर पर इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यशाला में आयुक्त अंबिकापुर प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा grating circularity in a decentralised solid waste management system in Ambikapur. पर पैनलिस्ट के रूप में अंबिकापुर मॉडल पर व्याख्यान दिया गया।
जिसमें अन्य प्रांत से आए अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कई राज्यों की टीम अंबिकापुर भ्रमण पर जा चुकी हैं और अंबिकापुर मॉडल पर कार्य कर रहे हैं एवं देश के शहरों के लिए अनुकरणीय है।
उल्लेखनीय है कि इस कार्यशाला के शुभारंभ में दीप प्रज्वलन हेतु अंबिकापुर से कार्यशाला में प्रतिभाग करने गई स्वच्छता दीदी श्वेता सिन्हा को मंच पर आमंत्रित किया गया। इस कार्यशाला में आयुक्त सहित अंबिकापुर की 5 स्वच्छता दीदी नई दिल्ली प्रवास पर हैं।