राजनांदगांव

बलरामदास आधुनिक ग्रंथालय उन्नयन, महापौर ने किया लोकार्पण
30-Mar-2023 3:14 PM
बलरामदास आधुनिक ग्रंथालय उन्नयन, महापौर ने किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनंादगांव, 30 मार्च। नगर निगम द्वारा ठा.प्यारेलाल स्कूल परिसर में बलरामदास ग्रंथालय संचालित किया जा रहा है। जिसका नागरिकों की सुविधा के लिये एवं विद्यार्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये उन्नयन किया गया। उक्त बलरामदास आधुनिक ग्रंथालय उन्नयन का संक्षिप्त आयोजित कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया।

लोकार्पण अवसर पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, राजा तिवारी, पार्षद  टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, ठा.प्यारेलाल स्कूल के प्रचार्या भूषण लाल साव विशेष रूप से उपस्थित थे।

लोकार्पण अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्र पर्व के दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर बलरामदास आधुनिक गं्रथालय उन्नयन का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा वर्षो से गं्रथालय संचालित किया जा रहा है। पूर्व में कई वर्षो तक टाउन हाल में ग्रंथालय संचालित था और वर्तमान में ठा.प्यारेलाल स्कूल परिसर में ग्र्रंथालय संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चूकि गं्रथालय पुरानी थी और उसमें पर्याप्त सुविधा नहीं थी, आज के इस आधुनिक युग को ध्यान में रखते हुये एवं नागरिको की सुविधा तथा छात्र छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये आधुनिक ग्रंथालय के रूप में इसका उन्नयन किया गया। इस संबंध में बजट में प्रावधान किया गया था। ग्रंथालय में कम्प्यूटर एवं इंटरनेट की भी सुविधाये दी गयी है, जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में विद्यार्थियों को आसानी होगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों एवं विद्यार्थियों की मांग अनुसार गं्रथालय में और भी सुविधाए दी जावेगी।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि ठा. प्यारेलाल स्कूल में संचालित बलरामदास ग्रंथालय का आधुनिक उन्नयन किया गया, जिसका आज महापौर महोदया द्वारा लोकार्पण किया जा रहा है, उक्त गं्रथालय में आज के समय अनुसार सुविधाए नही थी, जिसे ध्यान में रखते हुये इसका आधुनिक उन्नयन किया गया। गं्रथालय में कहानिया, उपन्यास, कथा के अलावा अकादमिक एवं अन्य पुस्तके संग्रहित की गयी है। इसके अलावा तीन कम्प्यूटर सेट इंटरनेट की सुविधा के साथ लगाया गया है, जिससे ई-लायब्रेरी की सुविधा भी पूर्ण होगी।

महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नागरिकों व साहित्यकारों से अपील करते हुये कहा है कि आधुनिक ग्रंथालय में आकर इसका लाभ ले साथ ही विभिन्न प्रकार के साहित्यिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, पुस्तके गं्रथालय में दान करे, जिसका लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सके। लोकार्पण अवसर पर सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता श्री दिलीप मरकाम व श्री डागेश्वर कर्ष एवं नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news