दुर्ग

सामाजिक उत्थान में मातृशक्ति भागीदारी बढ़ाएं-राकेश ठाकुर
30-Mar-2023 3:17 PM
सामाजिक उत्थान में मातृशक्ति भागीदारी बढ़ाएं-राकेश ठाकुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 30 मार्च। विगत दिनों ग्राम पंचायत धौराभाठा ब्लाक पाटन में गोंडवाना की मातृशक्ति के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण, महिला जागरूकता, बालिका शिक्षा की महत्ता एवं नशामुक्त समाज पर मातृशक्ति अपनी भागीदारी निभाने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपनी उत्साह का परिचय दिया।

इस मौके पर मुख्य रूप से ममता अरमो (अध्यक्ष), गोंडवाना मातृशक्ति दुर्गा संभाग महेश्वरी ठाकुर (चर्म सदस्य एवं पार्षद), दुर्गा राकेश ठाकुर (समाजसेवी) संतराम कोड़प्पा (मुडादार) धौराभाठा, ए. आर. ध्रुव (समाज प्रमुख) उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभांरभ सर्वप्रथम आदिशक्ति बूढादेव की पूजा-अर्चना गोड़ी रीतिरिवाज से किया गया तत्पश्चात इस अवसर पर श्रीमती ममता अरमों ने मातृशक्ति को समाज में जागरूकता के लिए प्रेरित कर बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिए सामाजिक महिला समूह बनाने की बात कहीं संस्कार, संस्कृति, रीतिरिवाज, परम्परा को युवा पीढ़ी को सिखाने में मातृशक्ति की भूमिका पर जोर दिया।

राकेश ठाकुर ने अपनी बात रखते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ के माटी में गोंडवाना इतिहास एवं महत्ता ही इस समाज की स्वाभिमान, सम्मान के रूप में धरोहर हैं, आज इस धरोहर को बचाने के लिए संगठित - सशक्त गोंडवाना बना के जमीनी स्तर पर कार्य कर समाज की सर्वागींण उत्थान तेजी से कर सकते हैं।

समाज के मुडादार, एस. आर. कोड़प्पा ने कहा कि खुशी की बात हैं, अब मातृशक्ति समाज में अपनी उपस्थिति से अपनी जिम्मेदारी समझ समाज हित में कार्य करने उत्साहित हैं, निश्चित ही आने वाले समय में मातृशक्ति की एकजुटता से समाज हित में परिवर्तन दिखाई देगा। कार्यक्रम का संचालन संगीता सोरी एवं आभार तामेश्वरी कोंड़प्पा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी, जिनमें मुख्य रूप से  तामेश्वरी कोड़ापा, ममता नेताम, कांति मंडावी, पार्वती नेताम, निर्मला नेताम, गणेश्वरी ठाकुर, शिवनंदन ठाकुर, बोधन ठाकुर, संतलाल कोड़प्पा, रेखा ठाकुर,लक्ष्मी नेताम, यशोदा ठाकुर,रंजिता नेताम, सावित्री नेताम, पूर्णमा, सतरूपा नेताम, लोचन नेताम, लता नेताम, लीला नेताम, यामिनी नेताम, अरूणा नेताम,  चन्द्रिका ठाकुर, पुष्पा ठाकुर, नीरा कोड़ापा,  देवकुमारी, रामेश्वरी ठाकुर।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news