गरियाबंद

अष्टमी हवन पूजन के साथ नौ कन्याओं को भोज कराया
30-Mar-2023 4:02 PM
अष्टमी हवन पूजन के साथ नौ कन्याओं को भोज कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मार्च।
चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से देर रात तक माता देवालयों में भीड़ देखी गई। वहीं अष्टमी पूजा के साथ हवन अनुष्ठान व नौकन्या भोज का कराया गया। अष्टमी विशेष के चलते माता मंदिर मे विशेष श्रृंगार किया गया था।

नगर के प्रसिद्ध माता काली मंदिर, माता कर्मा मंदिर, शीतला माता मंदिर, गायत्री माता मंदिर, बाबा हरदेव लाल मंदिर, परमेश्वरी माता, दुर्गा दरबार, संतोषी मंदिर सहित अन्य माता देवालय में देर शाम तक हवन पूजन व नौकन्या भोज का आयोजन चलता रहा। वहीं देवी मंदिरो के अलावा घरों मे भी ज्योति कलश स्थापित करने वाले लोगों ने हवन पूजन कर नौ कन्या भोज का आयोजन किया।

नगर के भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र ऋतु वर्मा ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अपने निज निवास पर नव कन्या भोज का आयोजन किया और माँ जगत जननी जगदम्बे के नौ प्रतिरुप को भोज कराकर पुण्य लाभ लिया।  नगर के काली माता मंदिर मे भी अष्टमी हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news