रायपुर

अवर सचिव गृह के नाम से फर्जी आदेश, एफआईआर
30-Mar-2023 4:41 PM
अवर सचिव गृह के नाम से फर्जी आदेश, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। 
प्रदेश के अवर  सचिव गृह के नाम का फर्जी पत्र जारी करने का मामला सामने आया है। इस कथित पत्र उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को जारी किया । इसमें वे अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा गया था।

राजद्रोह का मामला दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा मंदिरों में कब्जा कर हिंदू राष्ट्र बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा है। अपने ही नाम से फर्जी आदेश पत्र मामले में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने  एफआईआर दर्ज कराई है। नवा रायपुर राखी थाना पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है।

इस शिकायत में कहा गया है कि विस्थापित कश्मीरी पंडित और सरयूपारिण पंडित छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक महत्व के मंदिरों पर काबिज हो रहे और भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए। इसे देखते हुए सभी एसपी ऐसे लोगों की पतासाजी कर कार्रवाई करें।पुलिस के मुताबिक यह पत्र 16 मार्च से सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हो रहा है। श्रीवास्तव ने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है। विभाग की छवि खराब हो रही।  राखी पुलिस धारा 419,469 का मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पतासाजी कर रही है।

समझा जा रहा है कि यह कृत्य श्रीवास्तव विरोधियों का हो सकता है। श्रीवास्तव ग्रेड-1 लिपिक से लेकर अब अवर सचिव के रूप में पिछले कई वर्षों से गृह विभाग में ही पदस्थ हैं। पिछले वर्ष तबादले के बाद भी वे,  पहले एसीएस गृह, फिर पीएस और गृहमंत्री से सीएस अमिताभ जैन को  सिफारिशी पत्र भेज अपना तबादला रूकवाया है। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि उनके विरोधियों यह एक तरीका अपनाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news