रायपुर
मोदी ने पीएम सडक़ की तारीफ में ट्वीट किया
30-Mar-2023 6:10 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने पीएम सडक़ योजना से बनी सडक़ से ग्राम पेंडरबेरा पहुंचे। वहां जनकराम ने कहा कि अब सडक़ मेरे खेत तक जाती है। अपने गांव पेंडरबेरा में सडक़ों की कनेक्टिविटी के बारे में बात करते हुए कहा। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत गांवों में रहने वाला भारत सडक़ क्रांति का साक्षी बन रहा हैं। साव ने इस अनुभव को ट्वीट किया। तो पीएम मोदी ने रीट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगो की इस खुशी में सभी शामिल हैं। पीएम सडक़ योजना की ये उपलब्धियां, उत्साह देतीं हैं।
साव ने इसके लिए आभार जताते हुए कहा प्रधानमंत्री का एक सामान्य ग्राम वासी की खुशी में शामिल होना उनके इस देश के गांव गांव के व्यक्ति से गहरा नाता दर्शाता है।