रायपुर
प्रदेश में पहली बार रिट्रोग्रेड तकनीक से हुई एंजियोप्लास्टी
30-Mar-2023 6:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 मार्च। सुयश हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग ने एक और कीर्तिमान स्तथापित किया। डॉ गौरव त्रिपाठी के अनुसार अस्पताल में आयोजित एक कार्यशाला में अनूठी एंजियोप्लास्टी की गयी, जो की बहुत ही कठिन मानी जाती है। एक मरीज जिसकी नस 100 प्रतिशत बंद थी उसका इलाज रिट्रोग्रैड तकनीक से किया गया, जिसमे दूसरी नस के रस्ते से जाकर एक नस को खोला जाता है। राज्य में इस तरह की प्रक्रिया पहली बार की गयी है। सुयश हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग ने पहले भी ऐसे कई विशेष कीर्तिमान स्थापित कर छत्तीसगढ़वाशियों के दिल में जगह बनाई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे