कवर्धा

एसपी ने नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट भवन का किया लोकार्पण
30-Mar-2023 6:34 PM
एसपी ने नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट भवन का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 30 मार्च। सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के मुख्य 05 मार्ग, लालपुर रोड, समनापुर रोड, बिलासपुर रोड, रायपुर रोड, लोहारा रोड पर पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण कराया गया है, जो सीसीटीवी कैमरा से होगा लेस।

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा बुधवार को नवरात्रि के शुभ अवसर पर कवर्धा शहर के मुख्य पांच मार्ग समनापुर रोड, लालपुर रोड, बिलासपुर रोड, रायपुर रोड, लोहारा रोड में नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट भवन का पूजा अर्चना कर रिबन काटकर लोकार्पण किया गया।

उक्त पुलिस चेक पोस्ट के निर्माण के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जानकारी दिया गया कि शहर में प्रवेश करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले प्रमुख 05 मार्गों पर पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण कराया गया है, ताकि समय-समय पर पुलिस के अधिकारी जवानों को निर्देश करने पर एक निश्चित स्थान पर स्वयं बरसात, धूप, ठंड, आदि से सुरक्षित रह कर अलग-अलग शिफ्ट के माध्यम से लगातार बाहर से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति वाहन आदि की लगातार चेकिंग करेंगे, तथा सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए जाएंगे जिससे असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति एवं विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ शराब गांजा आदि का अवैध परिवहन पर अंकुश लगाया जा सकेगा। साथ ही राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने हेतु सभी पुलिस चेक पोस्ट पर पियाऊ घर का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें बाहर से आने जाने वाले राहगीरों को मटके का शुद्ध पानी उपलब्ध होगा कहा गया।  

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, थाना कोतवाली प्रभारी एम.बी. पटेल एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी व शहर के सम्मानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news