बलौदा बाजार
सुनील माहेश्वरी ने लोगों संग बैठ देखा कार्यक्रम
30-Mar-2023 6:36 PM

मावली माता मंदिर सिंगापुरपुर में आयोजित जगराता कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी शामिल हुए। इस दौरान सुर बइहा गोरेलाल बर्मन ने रंगा रंग प्रस्तुति दी। इसमें माहेश्वरी आम लोगों के बीच जमीन में बैठकर कार्यक्रम को देखा।
सुनील माहेश्वरी ने कहा मां मावली से प्रार्थना है कि यहां मौजूद सभी लोगों पर अपनी कृपा बरसाएं। सभी के घर, परिवार का संकट दूर हो। साथ ही भाटापारा में विधायक और प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनाए। यह सरकार अभी प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का निर्णय ली है, आगे और निर्णय लेगी। अभी अप्रैल माह से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगी। आवास देने के लिए अप्रैल माह से सभी घरों का सर्वे करा रही है, जिसके पास पक्का घर नहीं है उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाएगा।