गरियाबंद

महाष्टमी हवन पूजन के साथ नवरात्रि पर्व का समापन
30-Mar-2023 6:41 PM
महाष्टमी हवन पूजन के साथ नवरात्रि पर्व का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 30 मार्च। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को महाअष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया तथा रामनवमी के अवसर पर नगर के सभी मंदिरों में  भव्य पूजा-आरती का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर नगर के हिंदू संगठनों द्वारा भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया, वहीं सभी माता देवालय एवं घरों में विराजित ज्योति-कलश एवं जवारा का विसर्जन नगर के प्राचीन शीतला तालाब में किया गया।

नगर के प्रसिद्ध माँ काली मंदिर मंदिर समिति के पदाधिकारी मेघनाथ साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम साहू, समिति के अन्य पदाधिकारी सहित भारी संख्या मे भक्त गण मौजूद थे वहीं नगर साहू समाज द्वारा निर्मित माँ कर्मा- राजिम-दुर्गा मंदिर में समाज के पदाधिकारियों अध्यक्ष रमेश साहू, रविशंकर साहू, भागवत साहू, रतिराम साहू,परदेसी राम साहू,गैंदलाल साहू, नंदू साहू,चंपू साहू, लखन साहू, सुखराम साहू आदि पदाधिकारियों की मौजूदगी में महा अष्टमी हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके अलावा नगर के माँ शीतला मंदिर, श्री दुर्गा दरबार किसान पारा, सतबहिनी मंदिर, हरदेव लाल मंदिर, संतोषी मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में बुधवार देर शाम तक महाअष्टमी हवन-पूजा का कार्य धूमधाम से संपन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news