सरगुजा

रामगढ़ में उमड़े भक्त, जगह-जगह भंडारा
30-Mar-2023 7:35 PM
रामगढ़ में उमड़े भक्त, जगह-जगह भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 30 मार्च। रामनवमी पर उदयपुर रामगढ़ में मेला स्थल सीता बेंगरा से पहाड़ी पर स्थित राम जानकी मंदिर तक श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। सिंहद्वार के पास सीढ़ी में एक घंटा सुबह 9 से 10 बजे तक जाम लगा रहा।

पुलिस वालों की  एक घंटे की मशक्कत के बाद फिर से सुचारू रूप से राम जानकी मंदिर दर्शन की यात्रा चालू हुई। मेला स्थल से सीढ़ी तक कई जगहों पर अष्टमी और नवमी तिथि को भंडारा और गुड़ चना की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए अग्रवाल सभा, महिला उत्थान कल्याण समिति, लाला खजान चंद कल्याण समिति द्वारा की गई है, वहीं युवा मित्र मंडली के सदस्यों और कुछ अन्य लोगों द्वारा सीढ़ी के समीप पानी पाउच की व्यवस्था की गई है।  

ललिता रोहित सिंह टेकाम द्वारा मंदिर के समीप विगत तीन दिनों से पानी की व्यवस्था की गई, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। अदानी कंपनी द्वारा 5 हजार पानी पाउच की व्यवस्था की गई थी, जो सुबह 10 बजे करीब ही खत्म हो गई। चिलचिलाती धूप में भी रामगढ़ दर्शन का सफर जारी था। उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव  के नेतृत्व में चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था का इंतजाम किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news