सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 मार्च। जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने 2 आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में गंभीर प्रकरणों में पुलिस द्वारा चालान किए जा चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी विकेश शर्मा निवासी दत्ता कॉलोनी द्वारा थाना गांधीनगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 मार्च को मुकेश गोस्वामी अपने साथी अजीत सिंह एवं दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर प्रार्थी को जबरन कार में बैठाकर अन्यत्र जगह ले जाकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट किये है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी गांधीनगर धीरेन्द्र दुबे एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। आरोपी मुकेश गोस्वामी निवासी मणिपुर एवं आरोपी अजीत सिंह निवासी कोतवाली की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। दोनों गिरफ्तार आरोपी आदतन हैं। गंभीर प्रकरणों मे सरगुजा पुलिस द्वारा पूर्व मे चालान किये जा चुके हैं, मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।