राजनांदगांव

बीएएमएस में दाखिला के नाम पर साढ़े 5 लाख की धोखाधड़ी
31-Mar-2023 1:17 PM
बीएएमएस में दाखिला के नाम पर साढ़े 5 लाख की धोखाधड़ी

 ओरिजनल दस्तावेज को भी रखने का आरोप 

राजनांदगांव, 31 मार्च। बैचलर ऑफ मेडिसिन (बीएएमएस) में दाखिल दिलाने के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया।

मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च 23 को कटंगीखुर्द के पंकज वर्मा 20 वर्ष ने खैरागढ़ थाना में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अजय पांडे का एजुकेशन हब के नाम से फस्ट फ्लोर इलाहाबाद बैंक के पास सम्राट नगग पुष्कर नगर भिलाई में इंटर्लन हल के नाम से संस्था है। आरोपी पांडेय द्वारा  बैचलर ऑफ  मेडिसिनद्ध एवं बैचलर ऑफ  आयुर्वेदिक का प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 21 अक्टूबर 2021 को रजिस्ट्रेशन के लिए 50 हजार जमा बोला, जिसे एटीएम से निकालकर दिया। जिसका रसीद दिया, फिर डोनेशन फीस के रूप में 2 नवंबर 2021 को 2 लाख एवं 3 लाख कुल 5 लाख को दिया। जिसका रसीद दिया गया। उक्त राशि अपने गृह ग्राम कटंगीकला में अपने पिता का जमीन क्रय कर दिया गया है। अजय पांडेय द्वारा बीएएमएस  में भर्ती नहीं दिलाने के संबंध पर कई बार मौखिक रूप कहा तो अभी सीट खाली नहीं, कुछ दिन और इंतजार करने बोला।

बीएएमएस  दाखिला तिथि निकल जाने पर दिए गए 5 लाख 50 हजार रुपए की राशि को वापस मांग करने पर अजय पाण्डेय द्वारा गाली-गलौज किया और वर्तमान में अपनी संस्था बंद कर दिया है तथा उक्त राशि को आज तक वापस नहीं किया है। ओरिजनल अंकसूची 10वीं, 12वीं एवं जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र अपने पास रखा हुआ है। जिस वजह से अन्य किसी परीक्षा में बैठ नहीं पा रहा हूं। अजय पाण्डेय द्वारा जान बुझकर 5 लाख 50 हजार रुपए का छल कपट कर धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते केसीजी एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन तथा पलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते विशेष टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया। मौके पर दबिश देकर घेराबंदी करते अजय पांडेय को हिरासत में लिया गयाा। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news