राजनांदगांव

जुआ खेलते डेढ़ दर्जन जुआरी पकड़ाए
31-Mar-2023 1:17 PM
जुआ खेलते डेढ़ दर्जन जुआरी पकड़ाए

राजनांदगांव, 31 मार्च। जुआ खेलने वाले डेढ़ दर्जन आरोपियों को छुईखदान पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 हजार 300 रुपए नगद और 52 पत्ती ताश जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को मुखबीर की सूचना पर छुईखदान पुलिस ने ग्राम दरबार खपरी में आरोपी  बबलू साहू (32), बिजलुराम निषाद (54) ग्राम उदयपुर,  बालीराम निषाद (35), अमृत निषाद (49), माखन निषाद (40), शेखू मोहरम (40) ग्राम उदयपुर, लतमार  (32), पन्ना साहू  (52), लल्ला केवट  (55), काशीराम  (45), वीरेंद्र साहू (46), रियाजू साहू  (53),  विजय यादव (55), भगवानी सिन्हा (65) एवं देव कुमार निषाद (29) सभी निवासी खपरी दरबार  को ग्राम खपरी दरबार में किराना दुकान पास ताश पत्ती से रुपए का हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपियों से 52 पत्ती ताश एवं नगदी कुल 11300 रुपए जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर छुईखदान थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया।


अन्य पोस्ट