राजनांदगांव

भागने की फिराक में छुपा था जंगल में
राजनांदगांव, 31 मार्च। नाबालिग लडक़ी को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडक़ी को आरोपी चॉकलेट दिलाने के नाम पर ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाया है। रिपोर्ट पर गंडई थाना में पास्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण नाबालिक बालिका के अपहरण एवं शारीरिक शोषण से संबंधित होने से केसीजी एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के नेतृत्व में निरीक्षक अनिल शर्मा एवं थाना गंडई की टीम तैयार कर आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
आरोपी अपने गांव से लगे खार जंगल में छिपा हुआ था, जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ एवं अपराध विवेचना पर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी मंगलू उर्फ संजय गिरी निवासी थाना क्षेत्र गंडई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। नाबालिक बालिका से संबंधित प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गंडई द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते अनाचार जैसे जघन्य अपराध घटित कर आरोपी फरार होने की तैयारी में था, जिसे तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।