गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 मार्च। रामनवमी के पावन अवसर पर नवापारा शहर में बजरंग अखाड़ा नवापारा और नरसिंग नाथ अखाड़ा से जुड़ी युवतियों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा की शुरुवात पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल के द्वारा अखाड़ा में विराजित बजरंग बलि की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया गया, जिसके बाद भगवा वस्त्र धारण किये, सर में फेटा बाँधी और हाथों में ध्वजा लेकर युवतियाँ निकली।
डीजे की धुन में नाचते थिरकते ये युवातियाँ जय श्रीराम के घोष करती दिखी। उक्त शोभायात्रा नगर के शीतलापारा से प्रारम्भ होकर कर्मा मंदिर, बस स्टैंड होते हुए सदर रोड, पुराना बस स्टैंड, गंज रोड से सत्यनारायण मंदिर के पास स्थित महावीर बजरंग अखाड़ा में आकर संपन्न हुआ।
कर्मा मंदिर के पास भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा की अगवानी में भाजपा जिला मंत्री परदेशी राम साहू, मुकुंद मेश्राम, बॉबी चावला, भूपेंद्र सोनी, रेशम हुन्दल, धीरज साहू, अनुज राजपूत, सिंटू जैन, टिंकू संजीव सोनी आदि ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि नगर की युवतियों द्वारा पूरे जोश एवं उमंग के साथ रामनवमी के अवसर पर यह शोभा यात्रा निकाल कर धर्म के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करने का प्रयास किया गया है, जो कि सरहानीय है।
शोभायात्रा को सफल बनाने में तारिणी निषाद, चमेली सुब्बु जगत, रानी निषाद, पूजा साहू, चंचल कहार, जानवी राय, मधु निषाद, वर्षा निषाद, वीणा देवांगन, गंगा मरकाम, वर्षा यादव, जमुना मरकाम, मंजू साहू, ममता मरकाम, पिंकी निषाद, रूपों निषाद, रानी, हीरा सहित गोविंदा कंसारी, सुजीत तिवारी, लक्की साहू, दीपक सहित अन्य लोगो का सराहनीय प्रयास रहा।