राजनांदगांव

कोई भी अदालत से बड़ा नहीं-पवन
31-Mar-2023 3:33 PM
कोई भी अदालत से बड़ा नहीं-पवन

राजनांदगांव, 31 मार्च। भाजपा नेता, पूर्व बस्तर संभाग प्रभारी व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेश्राम ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोई भी संविधान और अदालत से बड़ा नहीं है। राहुल गांधी पर कोर्ट केस गुजरात घांची मोदी समाज के अग्रणी और पूर्व मंत्री तथा सूरत से विधायक पूर्णेश मोदी ने किया था। इस मामले में जब राहुल गांधी की पहली पेशी हुई थी, तब घांची मोदी समाज की तरफ  से उनके वकील ने कहा था कि हम इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते, हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि राहुल गांधी अपने बयान पर खेद जता दे  और सिर्फ  इतना कह दे कि उनका इरादा समूचे मोदी समाज को अपमानित करना नहीं था और हम केस वापस ले लेंगे।  उस दौर से लेकर आज तक राहुल गांधी सावरकर के जमानत याचिका को बार-बार माफी वीर  कहकर उन्हें अपमानित करते हैं तो राहुल गांधी के सलाहकारों ने उन्हें कहा कि आप माफी की कोई बात मत करिएगा आप अड़  जाइएगा कि जो करना है कर ले माफी नहीं मांगूंगा। उसके बाद इस केस में राहुल गांधी की दूसरी बार भी पेशी हुई थी।


अन्य पोस्ट