दुर्ग

छत्तीसगढ़ ताम्रकार समाज की बैठक
31-Mar-2023 3:33 PM
छत्तीसगढ़ ताम्रकार समाज की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग,  31 मार्च। छत्तीसगढ़ ताम्रकार समाज की बैठक दुर्ग जिला परिक्षेत्र में हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार, महा सचिव लक्ष्मीनाथ ताम्रकार, सचिव सुशील ताम्रकार (राजनांदगांव), उपाध्यक्ष विनायक ताम्रकार की उपस्थिति में हुआ। बैठक में चार बिंदुओं में प्रस्ताव पास हुआ।

1. नए पधाधिकारी के चुनाव हेतु सदस्यों की सदस्यता सूची नवीनीकरण जिसमें सदस्यों से सदस्यता शुल्क विगत तीन वर्ष का लेना एवं चुनाव समिति का गठन कर सदस्यता पर्ची छपवाना तथा सदस्यों को ही चुनाव में वोट डालने का अधिकार होगा सदस्यता पर्ची ही वोटर आईडी होगा।

2. सामाजिक परिचय सम्मेलन एवं सामान्य सभा रायपुर में की जाएगी (अप्रैल माह में)।

3. आदर्श सामुहिक विवाह धमधा में की जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ ताम्रकार समाज सहयोग करेगा एवं दिनांक का निर्णय धमधा ताम्रकार समाज द्वारा किया जाएगा।

4. सामाजिक परिचय सम्मेलन, सामान्य सभा में मुख्यमंत्री को अतिथि के रूप में आमंत्रित करना, नया रायपुर में सामाजिक भवन हेतु जमीन की मांग करना  एवं भवन की मांग करना।

बैठक में हैहयवंशी छत्रिय ताम्रकार कल्याण समिति धमधा के अध्यक्ष नील कमल ताम्रकार, विमल ताम्रकार, हुकुम ताम्रकार, ताम्रकार युवक समाज दुर्ग के अध्यक्ष दिनेश ताम्रकार, विश्वास ताम्रकार, रायपुर अध्यक्ष अशोक ताम्रकार, शेष ताम्रकार, सुरेश ताम्रकार, सतीश ताम्रकार एवं भिलाई ताम्रकार समाज के अध्यक्ष संतोष ताम्रकार, स्वतंत्र ताम्रकार, अरुण ताम्रकार, रोहित ताम्रकार, छत्तीसगढ़ ताम्रकार समाज के संरक्षक श्रवण ताम्रकार (दुर्ग), मिनेश ताम्रकार (धमधा), कुंजीलाल ताम्रकार (दुर्ग), बहोरन ताम्रकार (सिमगा) छत्तीसगढ़ ताम्रकार समाज के मीडिया प्रभारी विजय ताम्रकार ने जानकारी दी। छत्तीसगढ़ ताम्रकार के संरक्षक दिवंगत शारदा प्रसाद ताम्रकार, दिवंगत बलदेव ताम्रकार, दिवंगत यतेंद्र ताम्रकार, दिवंगत लक्ष्मीनाथ ताम्रकार को श्रद्धांजलि दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news