दुर्ग

भगवान महावीर के जयघोष के साथ अहिंसा यात्रा निकली
31-Mar-2023 3:34 PM
भगवान महावीर के जयघोष के साथ अहिंसा यात्रा निकली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 31 मार्च। भगवान महावीर के जयघोष के साथ आज सुबह 6.30 बांदा तालाब दुर्ग से अहिंसा यात्रा प्रारंभ हुई जो अभी प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकलेगी आज बांधा तलाब दुर्ग से अहिंसा यात्रा गंजपारा होते हुए वर्धमान हाइट्स में भ्रमण करते हुए ऋषभ ग्रीन सिटी पहुंची, जहां उसका समापन हुआ।

आज की अहिंसा यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे एवं महिलाओं एवं युवाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया प्रभु के जन्म महोत्सव का उत्साह देखते ही बन रहा था। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष जय श्री श्रीमान मंत्री चुन्नीलाल दुग्गड़ ने जैन समाज के सभी वर्ग संप्रदाय के लोगों से महावीर जन्म कल्याणक के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने का निवेदन किया।

29 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन में सामूहिक सामायिक एवं नवकार जाप अनुष्ठान सकल जैन समाज के सभी वर्ग संप्रदाय के लोगों के सहयोग से ऋषभदेव परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में साधक समायिक की वेशभूषा में उपस्थित थे और सामायिक तप की आराधना की, उसके पश्चात आयबिलल तप की आराधना प्रारंभ हुई, जिसमें जैन समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी हिस्सेदारी निभाई और आयबिलल तप की आराधना को सफल बनाया।

31 मार्च को सुबह 6.30 प्रभात फेरी अहिंसा यात्रा बदनापुर दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शीतलनाथ जैन मंदिर में समापन होगा। जैन समाज की पाठशाला के बच्चों की अभिनव प्रस्तुति वीर वाटिका पुरानी गंज मंडी गंजपारा दुर्ग के प्रांगण में कल रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में वीर वाटिका नाम से जैन समाज की पाठशाला के बच्चे अभिनय कार्यक्रमों की प्रस्तुति करेंगे जिसमें नाटिका ,गीत की प्रस्तुति पाठशाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। जैन पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा वर्तमान परिवेश में घट रही घटनाओं का दिल को झकझोर कर देने वाले संवादों से नाटकों का मंचन करने जा रहे हैं। आदेश्वर जैन मंडल के संयोजन में इस कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news